ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर रद्दीपुर ओपी अंतर्गत बांकुड़ा गांव में बुधवार को एक विवाहिता महिला के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक का पहचान सखी माल 37 वर्ष के रूप में हुई है। उक्त घटना को लेकर मृतका के पिता सुदेव माल गांव नैनिगंगाड्डा थाना मुरारई ने रद्दीपुर ओपी में दिए गए अपने बयान में बताया है कि करीब 11 वर्ष पूर्व उसने अपनी लड़की सखी माल की शादी बांकुड़ा गांव के नव कुमार माल के पुत्र अरुण माल के साथ की थी। जिससे तीन संतान है दो लड़की तथा एक लड़का है। बेटी दामाद के बीच किसी भी तरह का झगड़ा झंझट की सूचना नहीं मिली है। बुधवार सुबह 7 बजे मोबाइल पर दामाद के बड़े भाई सुधीर माल द्वारा सूचना दी गई कि उसकी लड़की ने जहर खा लिया है। उसका पति खेत में काम करने गया है। उसने हम सबों को बांकुड़ा गांव बुलाया बांकुड़ा गांव आने पर पता चला कि हमारी बेटी का पति अरुण माल अपनी पत्नी सखी माल को इलाज कराने मुराराई अस्पताल ले गया है। मोबाइल पर पता चला सखी माल की मृत्यु रास्ते में ही हो गई है। शव को लेकर गांव वापस आने की बात बताई गई। स्थानीय लोगों से पूछताछ किया तो मृतका के पति के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं मिली पूर्व में मृतका का पति बोलपुर में काम करता था। लॉकडाउन के कारण कमाने बाहर नहीं जा सका जिससे वादी की पुत्री सखी माल चिंतित रहती थी। मृतका के पिता ने बयान में बताया है कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसकी लड़की सखी माल चिंतित रहने के कारण जहर खा लिया जिसे अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई। इसमें किसी पर कोई शक या संदेह नहीं है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने तथा आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें