ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को ही सुबह से, लगातार रिमझिम बरसात होती रही है । हालांकि बरसात से भीषण गर्मी में जूझ रहे लोगों को राहत भी मिली । इधर बारिश के बाद चौक चौराहों , ग्रामीण सड़कों नालियों आदि में हुए जलजमाव के कारण आम जनो को आवागमन की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा । बारिश से अपने खेतों में बीज डाल चुके किसान भी काफी खुश देखे गये और इसी बरसात के बीच उन्होंने बीजों और बिछड़ों का मुआयना हेतु खेतों की ओर रवाना हुए । हालांकि बरसात के कारण बुधवार को पाकुड़िया के दैनिक बाजार काफी प्रभावित हुआ क्योंकि दूर दराज के ग्राहक बारिश के कारण बाजार नही आ सके । जिस कारण खरीद बिक्री पर असर पड़ा । समाचार प्रेषण तक भी आसमान काले बादलों से छाया था बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही थी।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें