Pakur News: दुकान से बैट्री उड़ाने वाले चोर को पाकुड़ पुलिस ने धर दबोचा

ग्राम समाचार, पाकुड़। नगर टाउन थाना के नगर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर  गोपाल कृष्ण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई की रात्रि में माल पहाड़ी रोड गोदाम स्थित राजेश मंडल के बैटरी रिपेयरिंग दुकान से एक बड़ा एवं तीन छोटा बैटरी को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया था।
इस संबंध में पाकुड़ नगर थाना में 2 जुलाई को थाना कांड संख्या 113 / 2020 भारतीय दंड विधान की धारा 461 / 379 दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रिकवरी हेतु छापामारी दल का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर माल पहाड़ी गोदाम रोड में छापामारी किया गया। उक्त चोरी के बैटरी को बेचने के लिए एक रिक्शे में बोरा में भरकर ले जाते समय दो युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस ने चारों बैटरी को जप्त करते हुए बैटरी सहित रिक्शा को थाना लाया गया। चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। नगर थाना प्रभारी श्री यादव  ने बताया कि आगे भी अपराधियों के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध जुआ का अड्डा एवं शराब किसी भी कीमत पर बेचने नहीं दिया जाएगा। इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैटरी जप्त करने के मामले में शामिल पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय से अनुशंसा की जाएगी। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, पप्पू चौधरी , शिव शंकर भगत, विपिन कुमार यादव, हवलदार बिनोद कुमार ठाकुर, भोला पासवान आदि शामिल थे।

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें