Pakur News: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने प्रेस वार्ता कर दी विस्तृत जानकारी

ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने पत्रकार वार्ता  कर दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे आत्मनिर्भर भारत अभियान ना केवल कोविड 19 महामारी संकट से लड़ने में  महत्पूर्ण भूमिका निभा रहा है ,बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है उक्त बातें भाजपा के पाकुड़ जिला अध्यक्ष बलराम दुबे ने पत्रकार वार्ता में कही।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आहवान किया गया वोकल फाँर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल का अभियान को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। सूक्षम लधु एवं  मध्यम उदयोगो के लिए आर्थिक सहायता आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन करने हेतु तीन लाख करोड़ रुपये के कोलेटरल फ्री लोन कि धोषणा की गई।दबाव का सामना करने वाले को राहत।आतिरिक्त क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 20,000 करोड़  क्रेडिट गरंटी योजना की सुरुवात कि गई थी।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कोरोना संक्रमण से देश के गाँव गरीब मजदुर और किसानों की मदद करने हेतु प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने 1,70 लाख करोड़ रुपये कि धोषणा की थी।महिला जन धन खाताधारकों क  एकाउंट मे 500,500 रुपये की तीन क़िस्त डाली गई ,  उत्जवाला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओ को तीन गैस सिलिडंर मुफ्त दिए गए और दिव्यागों ,विधवाऔ सभी को प्रति माह 1000 रूपया दिया गया।भाजपा के प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक ने कहा कि। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबो एवं प्रवासी मजदूरों  के लिए लॉकडाउन से राहत देने के लिए सरकार ने तीन महीने मुफ्त राशन वितरण का ऐलान किया अब गरीबो को 5 किलो आनाज और 1 किलो ग्र्राम चना दाल बिल्कुल मुफ्त नवंबर तक प्रति माह मिलता रहेगा, इस पर 90 हजार करोड़ रुपये आतिरिक्त खर्च होंगे।वन नेशन, वन  राशन कार्ड प्रवासी श्रमिको को मदद पहुंचाने  हेतु वन नेशन वन राशन कार्ड की  सुविधा आदरणीय मोदी सरकार द्वारा सुरु कि गई ताकि मजदूरों को कही पर भी राशन मिल सके।पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि।गरीब कल्याण रोजगार योजना आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 जून 2020 को गरीब कल्याण रोजगार योजना की सुरुवात की। किसान क्रेडिट काड्स आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने किसानों के लिए कई धोषणाएँ कि थी 30 जून 2020 तक 62,870 करोड़ रुपये की  क्रेडिट सीमा के साथ 70,32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।कोल ब्लॉकस की निलामी प्रकिर्या शुरू धरेलु कोयले के उत्त्पादन को बड़ावा देने हेतु  वाणिजियक खनन की अनुमती दी गई हैं  18 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्राइवेट क्षेत्र में 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी शुरू की इस से लोगो मे काफी बदलाव आया।रक्षा क्षेत्र में मेक इनइंडिया डिफेंस एकिजविशन काउसिल ने  38,900  करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी जिस मे से 31130 करोड़ रुपये का अधिगृहन भारतीय इंडस्ट्री से होगा ,डिफेंस मे निवेश आकषिय करने के लिए एफडीआई 49% से बड़कर 74% कर दिया गया रक्षा क्षेत्र मे स्वदेसी विनिमाँन पर भारत का ध्यान पिछली दो वर्ष से है जिस मै भारत में निर्मित एचएएल तेजस लाईट कंपोजिट सैनार सशसत्र बल के लिए एक गोला बारूद जैसे कई उत्त्पाद का अनावरण किया गया है।भाजपा नेत्री मीरा प्रवीन सिंह ने भी कहा कि वोकल फाँर लोकल कोरोना संकट की वजह से देशभर में चौथे चरन के लाँक डाउन की धोषणा से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जब रास्ट्र के नाम सन्देश दिया तो   और  वोकल फाँर लोकल की वकालत की प्रेस वार्ता में और कई तरह के विषय पर चर्चा की गई इस प्रेस वार्ता में भाजपा के नेता प्रवीण कुमार सिंह,पंकज कुमार साह, अशीम मंडल आदि उपस्थित थे।

ग्राम समाचार,बिक्की भगत पाकुड़

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें