Pakur News: पाकुड़िया सुरजुडीह गांव में सघन कालाजार खोज पखवाड़ा आयोजित

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुरजुडीह, विशनपुर और  विजयपुर  गांव में शनिवार को सघन कालाजार खोज पखवाड़ा चलाया गया।इस दौरान गांव में घूम घूमकर  कालाजार के संक्रमित व्यक्ति को खोजा गया । साथ ही वैसे व्यक्ति को भी खोजा जा रहा है जो कालाजार प्रभावित गांव में  निवास करते हैं तथा उन्हें  दो सप्ताह से ज्यादा बुखार हो रहा है और एंटीबायोटिक दवा खाने पर भी बुखार नहीं उतर रहा है।ऐसे मरीज कालाजार के संभावित मरीज हो सकते हैं ।  इसके अलावा अन्य लक्षण जैसे भूख न लगना,कमजोरी लगना, पेट बाहर की ओर निकल जाना, चमड़े का रंग काला हो जाना वैसे मरीजों  को कालाजार रोग होने की प्रबल संभावना रहती  है।  इस बाबत  के टी एस संजय कुमार ने  ग्रामीणों को बताया कि  इस तरह के लक्षण के  अगर मरीज मिलते हैं तो गांव की सहिया को को तुरंत सूचना दें ।  साथ ही नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु पहुंचें । जांच के दौरान कालाजार पुष्टि होने पर रोगी को मुफ्त में तुरंत इलाज किया जाएगा ।  साथ ही सरकार की तरफ से कालाजार रोगी को श्रम क्षतिपूर्ति राशि ₹6600 एवं रोगी को लाने वाले 1 सहचर को ₹500 प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। समाचार प्रेषण तक संदेहास्पद मरीजों की खोज जारी थी । इस अभियान में एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू शिवराम किस्कु ,  सहिया एवं अन्य उपस्थित थे।अभियान का पर्यवेक्षण  कालाजार टेक्निकल सुपरवाइजर संजय मुर्मू एवं केबीसी संतोष सुरीन द्वारा किया गया।

ग्राम समाचार विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें