Pakur News: डीएसपी मुख्यालय एवं बीडीओ ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के फुलझिंगड़ी पंचायत में बनाएं गए कंटेंनमेंट जोन का बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय संजय सिंह एवं पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने निरीक्षण किया। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। द्वय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की कोई आवाजाही न हो इसे सुनिश्चित करें। ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील करने को कहा। उल्लेखनीय हो कि,पिछले दिनों प्रखंड के फुलझिंगड़ी पंचायत में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्तिों को लेकर प्रशासन द्वारा उसके निवास स्थल व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। इस जोन के अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णतः बंद हैं। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर भी पूर्ण प्रतिबंध है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित है। जिला स्तर से पूरी स्थिति की मानीटरिंग की जा रही है। दूसरी ओर, हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई पंचायत में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का बीडीओ उमेश कुमार ने निरीक्षण किया। मौके पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के लिए जारी दिशानिर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का सभी को निर्देश दिया।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें