Pakur News: महेशपुर डाक बंगला परिसर में संताल परगना जागवार बैसी की एक बैठक आयोजित हुई।

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर डाक बंगला परिसर में मंगलवार को संताल परगना जागवार बैसी की एक बैठक सेमसन हंसदा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उक्त बैठक में झारखंड की सरना संताल एवं जाहेर थान की मिट्टी को विश्व हिंदू परिषद द्वारा संग्रह कर राम मंदिर निर्माण कार्य हेतु भेजे जाने की योजना को लेकर विरोध प्रकट किया है। बैठक में निर्णय लिया गया की विश्व हिंदू परिषद के द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु संग्रह किए जाने वाले मिट्टी को लेना सरासर गलत है। आदिवासियों की धर्म और हिंदुओं की धर्म अलग-अलग है। आदिवासियों को हिंदू कहना बिल्कुल गलत है। जागवर बैसी के सदस्यों ने जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ0 राजकिशोर हंसदा को अल्प ज्ञानी कहते हुए बताया कि डॉ0 राजकिशोर हंसता संताल आदिवासियों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। मोड़े कु, तुरई कु के बारे में जानकारी नहीं रहने के बावजूद कि धर्म के बारे में बड़ी-बड़ी बयान दे रहे हैं। मोड़े कु से पंचतत्वों को तुलना करना अल्प जानकारी का परिचय है। पूरे झारखंड में धार्मिक स्थल से मिट्टी लेने का विरोध हो रहा है। संताल परगना जागवार बैसी भी इस कदम को सही ठहराते है। जागवार बैसी ने निर्णय लिया कि अगर जाहेर थान से राम मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी लेने की कोशिश करने पर उग्र विरोध एवं कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी। मौके पर कीनू हेम्ब्रम, अरुण मरांडी, बाबूधन मुर्मू, अनिल हेम्ब्रम, फ्रांसिस हेम्ब्रम, रोशेन किस्कू, मनोज किस्कु, संदीप हंसदा, मरयन मरांडी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें