Pakur News: लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को करें पूराः बीडीओ निशा कुमारी सिंह
ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं से जुड़े तकनीकी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ प्रधानमंत्री गरीब रोजगार अभियान, पीएम आवास योजना ग्रामीण, 15 वीं वित्त आयोग की राशि से चालू व शुरू होने वाले योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ ने रोजगार सेवक, पंचायत सेवक और बीपीओ को प्रधानमंत्री गरीब रोजगार अभियान के तहत प्रत्येक पंचायतों में मजदूरों को रोजगार देने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित पीएम आवास को पूरा करने, बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत पौधरोपण समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया। सभी को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने को कहा ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें