ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर सभागार में बुधवार को सीएचसी प्रभारी डा0 अमित रंजन के अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण तथा माईक्रोप्लान तैयार करने को लेकर सीएचओ तथा एएनएम के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से वर्ष 2020-2021 में किये जाने वाले नियमित टीकाकरण कार्य को लेकर माइक्रोप्लान तैयार करने के विषय में चर्चा कर जानकारी दी गई। बताया गया कि नियमित टीकाकरण के तहत जनसंख्या टीकाकरण स्थल टीकाकरण कर्मी कुल गर्भवती महिलाओं की संख्या सहित अन्य कई बिंदुओं को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया जाना है। डा0 अमित रंजन ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण निर्धारित समय पर किया जाना आवश्यक है। बैठक में विगत माह सम्पादित कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में डा0 अमित रंजन के आलावे हैल्थ एजुकेटर नीलम सरिता खालको, शैलेश कुमार, राजेश रंजन, पिरामल फाउंडेशन के अरशद अली, सीएचओ अग्नेश हेम्ब्रम, स्वीटी टेरेसा सोरेन, रायमुनि किम्बो, कंचन मिंज, पूनम टेटे, दीपा मुर्मू सहित एएनएम उपस्थित थीं।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें