ग्राम समाचार, पाकुड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में बुधवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 34 लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया । इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं सी एच ओ सरदार मल जाट ,अलख निरंजन ,विनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया । इनमें कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया । प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि सभी सवाब सैम्पल को जांच हेतु पी एम सी एच धनबाद भेजा जायेगा । मौके पर डॉ नवल कुमार , डॉ विपिन फुल जेंट्स खालको , डॉ मंजर आलम, डॉ गंगा शंकर शाह,योगेश प्रसाद,राजकुमार ठाकुर ,हरि सिंह मीणा, शिव शंकर कुमार ,पाठक, अटल बिहारी वाजपेई, रेशमा कुमारी, नित्य पाल, प्रभात दास, बसंती आदि अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें