ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर में मंगलवार को जेएसएलपीएस के तरफ से जोहार झारखंड परियोजना अंतर्गत मुर्गी चूजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सीओ रितेश जायसवाल, डीपीएम प्रवीण मिश्रा, अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान समूह के 10 महिला दीदियों के बीच मुर्गी चूजा का वितरण किया गया। मौके पर डीपीएम ने बताया कि आज समूह के 10 दीदियों के बीच कूल 25- 25 मुर्गी चूजा का वितरण किया गया। बताया कि सरकार की आजिविका संवर्धन के लिए योजना है। महिला दीदी समूह से जुड़कर इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। अपनी सफलता की कहानी दूसरे महिलाओं को बताएं। ताकि वह भी इस योजना से जुड़कर स्वरोजगार को अपना सकें मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम अंकित कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें