ग्राम
समाचार मिहिजाम: पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को कुशबेदिया अजय नदी से जप्त किया
है। बताया जाता है कि रविवार को मिहिजाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि
कुशबेदिया अजय नदी के पास ट्रैक्टर में बालू को लोड किया जा रहा है। सूचना पाते ही
मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार ने अपने दल बल के साथ कुशबेदिया अजय नदी की ओर
निकल पड़े, जहां पुलिस ने देखा कि एनजीटी के नियमो
का उल्लंघन कर ट्रैक्टर में बालू को लोड किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके
पर ही ट्रैक्टर जे०एच० 21 बी 4509 को जप्त कर थाना लाया। वही मौके पर से ट्रैक्टर
के चालक व अन्य फरार होने में कामयाब हो गया। मालूम हो कि एनजीटी के फरमान से पुरे
झारखण्ड में दस जून से बालू उठाव बंद है जो की 15 अक्टूबर के बाद से चालू किए
जाएंगे इस छापेमारी से अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रोहित
शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें