![]() |
बैठक करते उप विकास आयुक्त |
साथ ही उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में पचास पचास योजना की स्वीकृति करा लागु करना है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी में धेराव कराना है तथा 1 सप्ताह में महिला मजदूरों एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति मजदूरों की भागीदारी को बढ़ाना है। सिंचाई हेतु कूप निर्माण एवं तालाब निर्माण की योजना में 25 जुलाई तक ही भुगतान चलेगा तत्पश्चात उसे बंद कर दिया जाएगा। 14वें वित्त आयोग के तहत टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं सोकपिट की योजना तथा यदि आवश्यक हो तो पंचायत भवन कि मरम्मत्ती कराया जा सकता है।
प्र धानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्य के विरुद्ध सोमवार तक अभिलेख तैयार कर प्रखंड में जमा करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया एवं अपूर्ण आवास को 1 सप्ताह में पूर्ण करने के निदेश एवं लंबित प्रधानमंत्री आवास तथा अंबेडकर आवास को भी 1 सप्ताह में पूर्ण कराने के लिए कहा गया साथ ही उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण पंचायत के सार्वजनिक बिल्डिंगों में करना है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें