Kundahit News (Jamtara) पकड़े गए दो आरोपियों को कुंडहित पुलिस ने किया साइबर थाने के हवाले



ग्राम समाचार कुंडहित: गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नाला के नेतृत्व में रविवार की शाम को कुंडहित पुलिस द्वारा पकड़े गए दो लोगों को साइबर थाना के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए लोगों की पहचान सद्दाम हुसैन तथा साजन अंसारी के रूप में की गई है दोनों ही करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। रविवार की शाम को आसनसोल दुमका मुख्य सड़क पर बरमसिया मोड में वाहनों को रोककर अचानक शुरू की गई तलाशी के क्रम में दुमका की ओर से आ रही अल्टो कार में चालक सहित कुल 3 लोग सवार थे। पुलिस द्वारा गाड़ी को रोककर जांच की जा रही थी इसी क्रम में गाड़ी चला रहा चालक जांच में पुलिस को व्यस्त देखकर फरार हो गया पकड़े गए इन दोनों आरोपियों ने भी भागने की कोशिश की।  जिसे कुंडहित पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया था। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के गाड़ी से आरोपियों की गाड़ी से 31000 रूपए नगद 40 पेटीएम कार्ड, वोडाफोन और आइडिया के 48 सिम, तीन मोबाइल एक ऑल्टो कार जब किया गया था। सोमवार को जब्त किए गए सामानों के साथ दोनों आरोपियों को जामताड़ा जिला मुख्यालय स्थित साइबर थाना के हवाले कर दिया गया। मामला साइबर थाना से जुड़ा होने के कारण कुंडहित थाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पकड़े जाने के समय गाड़ी में मौजूद चालक के रूप में तीसरा व्यक्ति भाग निकला था उसकी पहचान तत्काल नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला साइबर थाना से जुड़ा हुआ है इसलिए आगे की पूछताछ साइबर पुलिस द्वारा की जाएगी। फिलहाल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सफल कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित  
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें