ग्राम समाचार खैरा: नाला उच्च विद्यालय की छात्रा मुस्कान खातुन ने मैट्रिक परीक्षा में 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता, शिक्षक एवं समाज का नाम रोशन किया है। मालूम हो कि नाला प्रखंड अंतर्गत बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के दुमदुमी गाँव निवासी महमद सफीक खान एवं फीरदोस आरा बीबी की पुत्री मुस्कान खातुन ने नाला प्रखंड क्षेत्र में अब्बल स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गरवान्वित किया है। हर्ष की इस बेला में माँ फीरदोस आरा बीबी ने अपनी पुत्री मुस्कान को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया। मौके पर मुस्कान के प्राथमिक शिक्षक पुनू बाउरी एवं कालाचंद बाउरी ने भी मुस्कान के प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर मुस्कान खातुन ने डक्टर बनने की इच्छा जाहिर किया। उन्होंने कहा डक्टर बनना मेरे एक मात्र सपने है, इसके लिए मैं दिन रात एक कर दुंगी।
विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें