ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक - 20.07.2020 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से जिले से सटे गोड्डा जिले के अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा पोड़ैयाहाट प्रखंड के कामराड़ोल, धटवारी चौक चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस वल, स्वास्थ्य कर्मी की चेकिंग की गई उनके रहने का स्थल,भोजन के प्रवंध, बिजली ,पानी ,शौचालय के व्यवस्था की भी जांच की गई। महोदय के द्वारा सेनेटाइजर तथा मास्क लगाने का निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को सीमावर्ती राज्य बिहार से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने एवं बिहार के भागलपुर, बांका जिला से कोई व्यक्ति प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कार्यरत कर्मियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा वहां पर उपस्थित प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को चेकपोस्टों पर आने जाने वाले के रिकॉर्ड www.jharkhandtravel. nic.in में डालने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही साथ रिकॉर्ड किए गए डेटा को अपने पास रजिस्टर के माध्यम से मेंटेन करने के भी निर्देश दिए गए। महोदय के द्वारा बताया गया कि जो भी अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति हैं उनका तापमान थर्मल गन के माध्यम से चेक कर नोट किया जाए ।जो वहां पर उपस्थित पदाधिकारी हैं उनके हालात एवं उनके लिए सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए गए जो वहां पर रहे हैं उनके लिए ठहरने एवं भोजन के बेहतर इंतजाम करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।
मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा श्री रंजीत कुमार लाल,जिला नजारत उपसमाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा श्री मनोज कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री संजय पीएम कुजूर एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें