GoddaNews: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस प्रशासन की मदद करें- पुलिस अधीक्षक


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लॉक डाउन को सफलतापूर्वक लागू करने हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर जिले में सुकून भरी जिंदगी जिलेवासी जी सके|जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले की जनता को संदेश दिए गए कि अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के लेकर बिना मास्क पहने चलने पर प्रतिबंध है। जिले में वैध पास के जरिए सफर कर सकते हैं। जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गो जैसे सरकंडा चौक ,रौतारा चौक, मिशन चौक, कारगिल चौक, नगर थाना गोड्डा पर पुलिस बल की सख्ती बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में धारा 144 लागू है, अतः धारा 144 का अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाए । लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं उनपर निगरानी रखी जाएं। पुलिस प्रशासन के द्वारा आवश्यक ठोस कदम उठाते हुए आज विभिन्न चेक पोस्ट से करीब 10 लोगों पकड़कर उन्हें शपथ दिलाते हुए उन्हें छोड़ दिया गया कि अन्य दिन अनावश्यक सड़कों पर नहीं घूमेंगे। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को निदेशित किए गए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचें। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनों के लेकर लोग सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं विशेष परिस्थितियों में दोपहिया वाहन पर एक एवं चार पहिया वाहन पर दो सवार कर जिले मे चल सकते हैं। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा बताया गया कि मौसम विभाग के तरफ से सूचना मिली है कि जिले में 2से 3 धंटे तक हल्की बारिश एवं मेघगर्जन के संकेत होने का अनुमान है अतः आप अपनी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सावधानी बरतें। इस दौरान जिलेवासियों से अपील की गई कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आप अपने घरों में सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
   
     
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें