GoddaNews: बुढ़ीकुरा के एचएससी के भवानी गाँव में वेक्टर जनित रोगियों की हुई खोज



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड्डा सदर अंतर्गत बूढीकुरा एचएससी के भवानी गाँव में वेक्टर जनित रोग यथा, कालाज़ार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि संभावित रोगियों की खोज की गयी।सदर प्रखंड केटीएस उषा किरण ने क्षेत्र भ्रमण कर खोज पखवारा कार्य का मुआयना किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एमपीडब्लू, सहिया एवं अन्य ग्राम स्तर पर संभावित रोगियों को चिन्हित करते हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क जाँच और ईलाज भी किया जाता है। वेक्टरजनित रोगों के ईलाज में सरकार द्वारा निशुल्क उपचार के साथ साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान केटीएस ग्रामीणों से मिलीं, उनका हाल जाना, और उन्हें वेक्टर जनित रोगों के साथ साथ कोविड19 के विषय में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया ।
सदर प्रखण्ड के एमओआईसी डॉ पीएन दर्वे के नेतृत्व में दिनांक 1 से 14 जुलाई तक खोज पखवारा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
उपायुक्त किरण पासी के निदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करते हुए संभावित रोगियों की खोज, जाँच, ईलाज और ईलाज के उपरान्त रोगियों का सतत अनुश्रवण करती है।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें