GoddaNews: रेड जोन जाने वाले और रेड जोन से आने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का पास निर्गत नहीं किया जाएगा- उपायुक्त


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के मरीजों की संख्या गोड्डा में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गोड्डा जिला के सीमावर्ती सभी भागलपुर एवं बांका जिला रेड जोन में आ गये हैं। चुंकि गोड्डा जिला से इलाज के लिए लोग भागलपुर, बांका जिला जाते हैं। वर्तमान में झारखंड राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को e-pass निर्गत करने एवं अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश के लिए एंट्री पास निर्गत किए जा रहे थे लेकिन सीमावर्ती राज्य के जिले भी रेड जोन में आ गए हैं। ऐसी परिस्थिति में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों एवं रेड जोन में जाने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार का पास निर्गत नहीं किया जाएगा। यदि अति आवश्यक कार्य यथा चिकित्सा कार्य हेतु सिविल सर्जन से अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही ई-पास निर्गत किया जा सकेगा। गोड्डा वासी‌ प्रसुती‌ आदि इलाज के लिए गोड्डा, देवघर, दुमका आदि में इलाज की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार का पास निर्गत नहीं करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा को निदेश दिया गया है कि बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में अधिष्ठापित सभी चेकपोस्टों में किसी भी व्यक्ति को जिला से बाहर जाने एवं प्रवेश करने की अनुमति पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे। सभी चेकपोस्टों पर किसी प्रकार का आवागमन ( सामग्री वाहनों को छोड़कर ) पर रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे। बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में अधिष्ठापित सभी चेकपोस्टों पर कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करेंगे। ई-पास एवं इंट्री पास में अंकित व्यक्तियों की जांच एवं उनकी संख्या, नाम के साथ मिलान के पश्चात प्रवेश की अनुमति प्रदान करेंगे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें