Dumka News : खाद्य सुरक्षा कानून बना मजाक, दो हजार आवेदकों को आज तक नही मिला हैं राशन कार्ड

ग्राम समाचार, दुमका। लॉक डाउन अबधि में यहा के राशनकार्ड बिहीन दो हजार दो सौ लोग राशन कार्ड के लिये आवेदन दिया हैं। चार महीना के बाद भी उन लाभुकों के नाम पर राशन कार्ड निर्गत नहीं हुई है।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपीन किशोर कुण्डलना ने बताया हैं, की यहा रिक्ति नहीं रहने के कारण जरूरतमंद राशन कार्ड बिहीन आवेदकों को कार्ड बितरण नहीं हुई है।बीते दिन एम ओ ने सहायक आरक्षी निरीक्षक शम्भूनाथ चौधरी एबं पुलिस बल के साथ रघुनाथपुर मोड़ एबं एकताला गांव में भौतिक जांच कर अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करने की कारवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित सूचना दिया हैं।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उन लोगो को जुर्माना कर 7 जुलाई तक राशि जमा करने का आदेश दिया है।जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर मोड़ के अयोग्य लाभुक ने जुर्माना राशि जमा कर दिया हैं।पर निर्धारित तिथि के बाद भी एकताला गांव के चार लाभुकों ने आज तक जुर्माना राशि जमा नही की हैं।एक अयोग्य राशन कार्डधारी लखी रानी मंडल के नाम पर नियमित अनाज उठाब हुई हैं।जबकि उस राशन कार्डधारी लखी की चार साल पहले मौत हो गया हैं।मृतक लाभुक के नाम पर अनाज उठाव करना एक अन्य जांच का मामला बनता हैं।भौतिक जांच में इन सम्पन्न लोगों का दो मंजिला पक्का मकान, चार चक्का बाहन, पाया गया हैं। एम. ओ. ने बताया हैं कि यहां ऑनलाइन आबेदन करने बाले अधिकांश लोग गरीबी रेखा के उपर गुजर बसर करता हैं।राशन कार्ड निर्गत करने के पूर्ब भौतिक जांच करना होगा, अन्यथा पुनः अयोग्य लाभुक पी एच एच एबं अंत्योदय का राशन कार्ड निर्गत कराने सफल हो जायेगा। एम. ओ. से मिली जानकारी के अनुसार भौतिक जांच के बाद यहां के एक सो साठ अयोग्य लाभुक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया हैं।वही कई पीडीएस डीलर से मिली जानकारी के अनुसार आज भी यहा बहुसंख्यक अयोग्य लाभुक पी एच एच एबं अंत्योदय योजना का लाभ ले रहा हैं।यहां एक ही परिबार के पति, पत्नी एबं पुत्र के नाम पर पैरबी के बल पर राशन कार्ड निर्गत कराकर अनाज उठाब कर रहा है ।
गौतम चटर्जी ग्राम समाचार, रानीश्वर, दुमका
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें