Dumka News : जबरन हटिया बंद कराने वाले उदण्डों को थाना प्रभारी ने खदेड़ा ,कराया हटिया चालू


ग्राम समाचार, दुमका । 
कोरोना संक्रमण की भयाबहता एबं अनलॉक डाउन का हबाला देकर यहां गुरूबार को आधा दर्जन युबक ने आसनबनी के साप्ताहिक हटिया पर रोक लगा दिया था,साथ ही दुकानदारों को हटिया परिसर से खदेड़ दिया था ।सूचना पाकर थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने पुलिस बल के साथ आसनबनी पंहुच कर दुकानदारों को हर तरह से सुरक्षा देने की आश्वासन देकर स्वयं मौजूद रहकर हटिया चालू कराया हैं, जिसको लेकर यहां ग्रामीण खुश हैं।थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया हैं कि यहां उदण्डो के द्बारा पुनः हटिया बंद करने एबं दुकानदारो को परेशान करने पर उन लोगो के विरुद्ध कड़ी कारवाई किया जायेगा।जानकारी के अनुसार सुबह एक कथित पत्रकार के साथ माधव दे, सुरेश साह, बाबलु दत्त एबं सुजीत चौधरी ने यहां दुकानदारों को डरा धमका कर हटिया बंद करा दिया था।तीन घंटा के बाद पंचायत के मुखिया रीना मुर्मू एबं पंचायत समिति के सदस्य प्रदीप मंडल  के सूचना पर श्री मित्रा ने यहां पंहुच कर पुनः हटिया चालू कराया हैं।पुलिस के पंहुचे पर हाट बंद कराने बालों हटिया परिसर से भाग गया हैं। थाना प्रभारी ने बताया हैं कि यहां हटिया बाजार समिति के अधीन हैं।हाट लगाना एबं बंद करना अनुमंडल पदाधिकारी के अधिकार छेत्र में आता हैं । मिली जानकारी के अनुसार यहां जिस जमीन पर बाजार समिति के नियंत्रण में हटिया संचालित होती हैं, वह जमीन जिला परिषद का हैं। जिला परिषद के उस जमीन की साफ सफाई के नाम पर लक डाउन का मोके की फायदा उठाकर उन लोगो ने यहां प्राय एक सौ दुकानदारों को जमीन की मौखिक आबंटन कर दिया हैं।ग्राम समाचार में हटिया के जमीन पर अबैध कब्जा को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया हैं।पर जिला परिषद के अभियंता एबं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से मामले पर कोई कारवाई नहीं करने पर उन लोगो का मनोबल बड़ गया हैं।जबरन हटिया बंद कर देना उसी का परिणाम बताया जारहा हैं।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें