Dumka News : लॉकडाउन के दौरान मोहल्ला क्लास बना मजाक, मात्र दिखावा

ग्राम समाचार,दुमका । लॉकडाउन के कारण चार महीना से विद्यालय बंद है। रानीश्वर प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों मे पदस्थापित शिक्षक बीरभूम जिला के सिउड़ी में रहता है। वही से कई शिक्षक यहां चार महीने की इस अवधि मे ऑनलाइन क्लास चलाया है ।यहां तीन-चार दिन उत्कृमित उच्च विद्यालय बोराडांगाल एवं कुमीरदहा में मोहल्ला क्लास चलाया गया है। उत्कृमित उच्च विद्यालय कुमीरदहा में नामांकित छात्र 427 है। वही उत्कृमित उच्च विद्यालय बोराडांगाल में 196 छात्र अध्ययनरत है। यानी 623 छात्रों को मोहल्ला क्लास का सेवा उपलब्ध कराया गया है ।प्रखंड क्षेत्र के 195 सरकारी विद्यालयों में 165 सरकारी शिक्षक एबं 305 पारा शिक्षक पदस्थापित हैं। यहां कुल बारह हजार पांच सौ 39 छात्र छात्रा नामांकित है। चार महीने की अवधि में दोनों विद्यालय में तीन-चार दिन चलाया गया मोहल्ला क्लास से पांच फीसद छात्र को ही अच्छादित किया गया है।अविभावको के अनुसार मोहल्ला क्लास यहां मजाक बन कर रह गया है। रांगालिया पंचायत के पाथरचाल गांव के तीस बच्चे गाय चराने बिबश है। गांव के प्राथमिक विद्यालय को पलासपाड़ा के विद्यालय के साथ जोड़ कर उस गांव के बच्चों को उसी विद्यालय में नामांकित करा दिया है। दूर दराज के दुर्गम पथ के उस विद्यालय के पाथरचाल के बच्चे विद्यालय नहीं जाता है।गांव के दत्त हेम्ब्रम ने बताया है कि यहा के छात्र छात्रा गाय चराने बिबश है। ग्राम प्रधान जबा मुर्मू ने बतायी हैं कि उसे मोहल्ला क्लास का जानकारी नहीं हैं ,गांव में मोहल्ला क्लास चलाने से यहां के बच्चों को पढ़ने का अवसर मिलता ।बिलकांदी पंचायत के श्यामपुर के प्राथमिक विद्यालय के एकमात्र शिक्षक अक्षय बर्मा जनबरी महीना में सेवा निवृत हो गया है । यहा छह महीना से विद्यालय बंद है । प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने श्यामपुर के विद्यालय को तीन किलो मीटर दूर के मध्य विद्यालय बिलकांदी के साथ समायोजित कर दिया है। उसी समय से श्यामपुर के बच्चों का पठन पाठन ठप है।पंचायत के प्रदीप घोष ने बताया है, की मोहल्ला क्लास का आयोजन श्यामपुर गांव में करना चाहिये । प्रखंड छेत्र में मोहल्ला क्लास की लचर स्थिति का कारण पूछेजाने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने कुछ भी बोलने इनकार कर दिया है।
गौतम चटर्जी,ग्राम समाचार,रानीश्वर(दुमका)
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें