मसलिया के गुमरो में वज्राघात से मरे बैल का अंत्येष्टि करते बैल मालिक |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड के गुमरो पंचायत के गुमरो गांव(नवा डंगाल) में बिजली के चपेट में आने से गुरुवार को एक बैल की मौत मौके पर ही हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक बैल दर्शन राय का था जो निलकोठी सरमंजा डंगाल में चर रहा था। देर दोपहर के बाद हल्का बूंदाबांदी शुरू हुई और वज्राघात हुआ जिसमें बैल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बैल के मालिक दर्शन राय ने बताया कि खेती के लिए यही बैल का सहारा था। उन्होंने प्रसासन से मुआवजा की मांग की है।
बताते चलें कि वज्राघात से आये दिन मौत की घटनाएं घट रही है। नवजोड़ा में हाल ही दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। लोग इस प्रकार के तड़ित घटना से भयभीत होकर तड़ित चालक लगवाने की मांग कर रहे हैं।
केसरीनाथ, ग्राम समाचार, मसलिया(दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें