Dumka News:मसलिया में नाश्ता दुकान में गिरा ठनका दो की मौत एक घायल

ग्राम समाचार, दुमका। प्रखंड क्षेत्र के मकर्मपुर गांव में रविवार को हुए वज्रपात से दो युवक की मौत हो गई। वहीं नाश्ता दुकानदार जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान राजीव हांसदा (17वर्षीय) धरमपुर  तथा सोमलाल बेसरा (24 वर्षीय)आसनपनी का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं वज्रपात की चपेट में आने से मिट्ठाई दुकानदार बाबलु दास (27वर्षीय) जख्मी हो गया है।घायल को ग्रामीणों की सहायता से सीएचसी मसलिया में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी अनुसार सोमलाल और राजीव दोनों युवक मकर्मपुर दुकान समान खरीदने गया था तभी बारिश होने लगा और वे दोनों युवक  बरसात से बचने के लिए बाबलु दास के दुकान में रुक कर बरसात छूटने का इंतजार करने लगे। जहां पहले से कई और भी  लोग मौजूद थे। तभी मूसलधार बारिश के साथ  वज्रपात  हो गया जिसके चपेट मे तीनों आ गए। बाबलु दास मूर्छित हो गया ओर राजीव  हांसदा एवं सोमलाल बेसरा  दोनों युवक की  मौके पर ही मौत हो गया। मसलिया थाना पुलिस की इसकी सूचना मिलते ही  थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। 
केसरीनाथ, ग्राम समाचार,मसलिया(दुमका)
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें