Rajasthan News: डाॅ मनोज कुमार शर्मा का नाम वर्ल्ड बुक टैलेंट रिकॉर्ड में दर्ज



डाॅ मनोज कुमार शर्मा 
ग्राम समाचार राजस्थान, ब्यूरो रिपोर्ट:- अजमेर राजस्थान निवासी वर्तमान में  एस पी यू पी जी  कॉलेज फालना पाली राजस्थान में कार्यरत व्यावसायिक  प्रशासन विभाग बाणिज्य के प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार शर्मा का नाम वर्ल्ड बुक टैलेंट रिकॉर्ड में दर्ज़ हुआ है। डॉ मनोज शर्मा को वर्ल्ड बुक टैलेंट रेकॉर्ड ने  वर्ल्ड का बेस्ट अकेडमिक पर्सन की  उपाधि प्रदान की है। चीफ एडिटर नीरू सहगल ने बताया की डॉ. मनोज को यह अवार्ड उनके 15 एडुकेशनल डिगरी, 15 पुस्तके और 50 शोध पेपर जर्नल में प्रकाशित करने, 45 सेमिनार में पेपर प्रस्तुत करने तथा डी. लिट्. अवार्ड प्राप्त करने और यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट होने के वजह से दिया गया है। डॉ. मनोज ने बी.एड, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पी.एचडी तथा डी लिट्. इत्यादि डिग्री ले रखी है एवं कई विश्वविद्यालय के सेमिनार और वर्कशॉप में भाग ले चुके है। इस अवसर पर चैयरमेन श्री वेद प्रकाश एवं चीफ एडिटर नीरू सहगल ने शुभ कामना प्रकट की  है। डॉ. मनोज ने इसका श्रेय अपने माता पिता सीता शर्मा एवं  ओम प्रकाश शर्मा, भाई दिलीप शर्मा एवं सिस्टर मीना शर्मा तथा अपने गुरुजन डॉ. आशा रानी गुप्ता, कामेस्वर गुप्ता,  डॉ. अर्चना तिवारी, एवम एस. पी. यू. कॉलेज फालना के सीईओ डॉ. सुरेश चंद्र अग्रवाल को दिया है। एस. पी. यू. कॉलेज फालना के  प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद छाजेड,  सभी स्टाफ एवं डॉ. सुमन प्रोफेसर  मेवाड़ यूनिवर्सिटी  ने भी बधाई दी। डॉ.मनोज को कई अवार्ड दिए जा चुके है।
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें