Bounsi News: बुलो यादव की गोली मारकर हत्या

ग्राम समाचार,बौसी,बांका। बौंसी थाना के कहराबांध मोड़ के पास एक घर में बांका मजलिशपुर के बुलो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ज्ञात हो कि, बुलो यादव उर्फ बुलेन्द्र यादव  काहराबांध मोड़ स्थित कुशमाहा गांव निवासी अमित यादव के मकान में करीब 20 दिनों से रह रहा था।

घटना की रात कुशमाहा गांव  कैलाश राय भी मृतक से कुछ ही दूरी पर सोया हुआ था और घटना के बाद से ही वह फरार है।  हाल ही में बांका थाना क्षेत्र के मजलिशपुर और नवटोलिया गांव के बीच हुई बमबाजी की घटना में भी बुलो यादव प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस के डर से छिपने के लिए वह यहां रह रहा था। बुलो यादव की मृत्यु की खबर अमित यादव के द्वारा परिजनों को पता चली। खबर मिलते ही मृतक के माँ आरती देवी,भाई बंटी यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी प्राप्त होते ही बौंसी क्षेत्र इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह , प्रभारी थाना इंचार्ज सुधीर कुमार सिंह, एसआई फिरोज खान, केदार पासवान भारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर आये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मृतक के  परिजनों के द्वारा अब तक पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें