ग्राम समाचार,बौंसी, बांका।कसबा मंदार स्थित आचारज मोहल्ले में बारिश का पानी जमा हो जाने से वहां के जितने भी रहने वाले हैं, उनको काफी परेशानी उठाना पड़ता है। वही बाबुल साह पिता स्वर्गीय जय देव प्रसाद साह का कहना है कि रोड और नाला नहीं बनने देने के कारण वहां रहने वाले ग्रामीणों के घर में बरसात का पानी चले जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और घर के अंदर रहना मुश्किल हो जाता है। मालूम हो कि वहां रहने वाले करीब 8 से 10 घर ऐसा है कि रोड का सीधा पानी घर के अंदर चला आता है इससे वहां रहने वाले जितने भी लोग हैं वह काफी परेशान रहते हैं।
जिसमें अनिल यादव, हीरालाल मंडल, दिलीप साह, बाबुल साह, कुंदन शाह, कपिलदेव यादव, पवन साह इन लोगों का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले कई ऐसे दबंग है जिसके मकान का पानी रास्ते पर ही गिरता है। उन दबंगों का मकान ऊंचा रहने के कारण उसके मकान का पानी रास्ते पर आ जाने से और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह जितने भी पीड़ित व्यक्ति है इन्होंने कई जगह फरियाद लगाया। लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाने के कारण यह लोग मजबूरन में किसी तरह उस जगह पर अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर है। ज्ञात हो कि आचारज मोहल्ला कसबा मंदार के वार्ड नंबर 16 में आता है। वहां की वार्ड सदस्या महिला प्रीति देवी है उनका कहना है कि बिहार सरकार की ओर से जो सात निश्चय के तहत गांव मोहल्ले में रोड और नाले का निर्माण होना है वह कार्य करने में इन दबंगों के कारण कार्य में काफी परेशानी हो रही है और यहां रोड और नाले का निर्माण हो पाना मुश्किल ही जान पड़ता है।
जिसमें अनिल यादव, हीरालाल मंडल, दिलीप साह, बाबुल साह, कुंदन शाह, कपिलदेव यादव, पवन साह इन लोगों का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले कई ऐसे दबंग है जिसके मकान का पानी रास्ते पर ही गिरता है। उन दबंगों का मकान ऊंचा रहने के कारण उसके मकान का पानी रास्ते पर आ जाने से और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह जितने भी पीड़ित व्यक्ति है इन्होंने कई जगह फरियाद लगाया। लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाने के कारण यह लोग मजबूरन में किसी तरह उस जगह पर अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर है। ज्ञात हो कि आचारज मोहल्ला कसबा मंदार के वार्ड नंबर 16 में आता है। वहां की वार्ड सदस्या महिला प्रीति देवी है उनका कहना है कि बिहार सरकार की ओर से जो सात निश्चय के तहत गांव मोहल्ले में रोड और नाले का निर्माण होना है वह कार्य करने में इन दबंगों के कारण कार्य में काफी परेशानी हो रही है और यहां रोड और नाले का निर्माण हो पाना मुश्किल ही जान पड़ता है।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें