Rewari News : परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष के निधन पर जताया शोक

बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा. 
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा सोमवार को रेवाड़ी पहुंचे. यहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पालीवाल का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है पालीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है. परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा है कि दूसरे राज्यों से हरयिाणा में प्रवेश करने वाली बिना परमिट की बसों को किसी भी हाल में नहीं चलने दिया जाएगा। मूल चंद शर्मा आज रेवाड़ी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। हरियाणा में एक परमिट पर एक से अधिक बस चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में जांच कर अवैध रूप से चलने वाली बसों पर कार्यवाही की जाएगी। ऑवर लोड के मामले में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में आरटीए विभाग, पुलिस विभाग द्वारा चालान किए जाते है। कैप्टन अजय यादव के माईनिनग वाले ब्यान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में माईनिंग का खुला व्यापार किया जाता था लेकिन वर्तमान सरकार ने 702 करोड़ रूपए माईनिंग के प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि 25 माईनिंग सस्पैंड की है। कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ने के सवाल पर कहा कि हमारे देश और प्रदेस के लोग कोरोना से लड़ने में सक्षम है. इससे पूर्व राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव और खादी ग्रामोद्योग की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने भी भाजपा जिलाध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी और शोक प्रकट किया. 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें