ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा के आम चुनाव की सफलता हेतु जिले में बूथ कमेटी गठन कार्य एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु को कटिहार जिला राष्ट्रीय जनता दल का प्रभारी बनाया है। बैठक के दौरान सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को आमंत्रित कर संगठन की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। बैठक में सांसद पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के सभी लोग भाग लेंगे। सहायक प्रभारी के रूप में डॉक्टर तिरुपति नाथ प्रदेश सचिव एवं राजीव कुमार झा प्रदेश सचिव को बनाया गया है। इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं प्रदेश कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई प्रकट किया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें