Bhagalpur News: डिप्टी मेयर के स्वर्ण व्यवसाई पिता से अपराधियों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी

ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के मशहूर स्वर्ण व्यवसाई और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पिता हरि ओम वर्मा से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मंगलवार को हरि ओम वर्मा से फोन पर मैसेज भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। इतना ही नहीं अपराधियों ने रंगदारी का रकम नहीं देने पर दुकान बंद करा देने की भी धमकी दी है। उधर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने घटना की जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी। एसएसपी ने तत्काल घटना की जांच की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को दी और कहा कि साथ ही धमकी दी है कि यदि रुपये नहीं देते हैं तो उन्हें दुकान बंद करनी पड़ेगी। घटना की जानकारी डिप्टी मेयर ने एसएसपी आशीष भारती को दी है। उन्होंने तत्काल सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को जांच का निर्देश दिए और कहा कि स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में आया है। तकनीकी आधार पर और अन्य बिंदु पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर अमर विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी गौरव मिश्रा, विपिन बिहारी समेत अन्य अफसरों को उनके घर भेजा है। हरि ओम वर्मा ने पुलिस को अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है। मामले में डिप्टी मेयर ने कहा है कि उन्होंने सारी जानकारियों से पुलिस को अवगत कराया है। ऐसे अपराधी की पहचान कर जल्द उसे सामने लाना चाहिए। वहीं रंगदारी की इस घटना को लेकर शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। उपाध्यक्ष ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भागलपुर लालु शर्मा ने कहा कि उपमहापौर राजेश वर्मा के पिता से रंगदारी मांगने की घटना दुखद है। व्यापारियों को एकजुट होना होगा। संगठित होकर अपराध एवं अपराधियों से लड़ना होगा। अपराध करने की किसी भी प्रवृतियों का हम घोर विरोध करते हैं। हरि ओम वर्मा अंग प्रदेश के  बहुत बड़े स्वर्ण व्यवसाई हैं। अतः हम लोग घटना की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री से मांग करते हैं की पूरे मामले पर  विशेष कार्रवाई करवाई जाए। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें