Bhagalpur News:निजी अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने की मांग

ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयूमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर के निजी अस्पतालों में भी पटना की तर्ज पर 25 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडे से की है। साथ ही उन्होंने भागलपुर के 8 स्थानों पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट के माध्यम से कोरोना जाँच प्रदान करने की उनके मांग को पूरा करने के लिए उनका आभार प्रकट किया है। अर्जित ने कहा कि उनके "कोरोना संक्रमण बचाव दल" के द्वारा अभी तक कुल 704 लोगों का काल रजिस्टर किया और 511 लोगों का कार्य निष्पादन किया गया जिसमें कोरोना जाँच, अस्पताल में चिकित्सा एवं चिकित्सकों से परामर्श शामिल है। इसके साथ ही उनके द्वारा अभी तक भागलपुर के प्रत्येक वार्डों में 14 हज़ार से भी ज्यादा इम्यून बूस्टर होमियोपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम-30, फेस मास्क एवं सैनिटाइजर 400 से भी अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बांटा गया है। अर्जित ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बात कर भागलपुर के निजी अस्पतालों में भी कुल संसाधनों के 25 प्रतिशत बेड जनहित में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है एवं बहुत से मरीज अपना समुचित इलाज निजी अस्पतालों में कराने में सक्षम है। लेकिन उन्हें सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था नही मिल पा रहा है। अतः नर्सिंग एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वे निजी अस्पताल में इलाज लेने के लिए प्रयासरत हैं। अर्जित ने कहा कि पटना में भी सिविल सर्जन ने 18 निजी अस्पतालों को 25 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया है ताकि मरीज अपने आर्थिक स्थिती के अनुसार अपनी व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें। अर्जित ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से बिहार को पर्याप्त रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट प्रदान करने का आग्रह किया था ताकि संदिग्धों की समय पर जाँच हो सके। कोरोना बचाव दल के संरक्षक देवकुमार पांडे, प्रभारी अभय घोष सोनू, सज्जन अवस्थी, रामनाथ पासवान, मंडल प्रभारी सुरेंद्र पाठक, रूबी दास, अनूप लाल साह, सज्जन साह व मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रीता गुप्ता, संगीता सिन्हा, श्रेष्ठा गांधी युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन ठाकुर का वितरण, स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था एवं जनजागरूकता में विशेष योगदान रहा। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें