Bhagalpur News:बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की बैठक, 21 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ जनता की सेवा के लिए हर पल तैयार रहेगा संगठन – दीपक भुवानियां

ग्राम समाचार, भागलपुर। कोरोना महामारी को लेकर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा भागलपुर की एक बैठक सोमवार को शिव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। सर्वप्रथम संस्था के संरक्षक सह पूर्व महापौर दीपक भुवानियां द्वारा शहरवासियों के बीच मास्क बांटने हेतु उन्हें धन्यवाद दिया गया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने एक सुर में मिलकर यह निर्णय लिया कि एक सप्ताह के अंदर 21 आक्सीजन सिलेंडरों के साथ सम्मेलन भागलपुर की जनता की सेवा के लिए हर पल तैयार रहेगी। प्रभात केजरीवाल ने कहा कि जिस प्रकार अन्य शहरों में भुगतान लेकर कोरोना महामारी की जांच हो रही है वैसी ही उच्च स्तरीय जांच की व्यवस्था भागलपुर शहर में भी करवाई जानी चाहिए। इन दिनों बाजार के कई लोग करोना महामारी से पीड़ित हैं। जिनके लिए शहर के होटल धर्मशाला या कोई कोठी वगैरह में उनके आइसोलेशन की व्यवस्था करवाई जाए तो उससे समाज कुछ हद तक करोना मुक्त हो पाएगा। उक्त बातें सुनकर संरक्षक दीपक भवानियाँ ने आश्वासन दिया कि मैं उच्च पदाधिकारियों से बात कर इन व्यवस्थाओं को यहां लागू करवाने की कोशिश करूंगा। आज की सभा में संरक्षक व महापौर दीपक भुवानिया संरक्षक, प्रभात केजरीवाल महासचिव, अनिल कुमार खेतान सचिव, ओमप्रकाश कनोडिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरुण झुनझुनवाला, रवि बुधिया आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें