Akbarnagar News : चोरी करने के नियत से घुसा घर में, थाने में कराया मामला दर्ज

ग्राम समाचार, अकबरनगर, भागलपुर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के छोटी भवनाथपुर गांव में चोरी करने के नियत सेघर में घुसने का मामला प्रकाशन में आया है।इस मामले में समर कुमार ने अकबरनगर थाना में गांव के ही कृष्ण कुमार,कन्हैया कुमार, उमी तांती, रोहित कुमार, मिथुन कुमार साकिन छोटी भवनाथपुर के ऊपर चोरी करने के नियत से घर मे धुसने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है।समर कुमार द्वारा  थाना मे दिए आवेदन में लिखा है की सुबह के तीन बजे छत पर सोया था तभी मेरा कुछ आहट सुनके नींद खुला तो इतने में देखा कि कृष्ण कुमार मेरे छत के ऊपर से घर मे धुसा रहा था।और में पकड़ने के लिए दौरा इतने में कृष्णा कुमार छत से कूदकर फरार हो गया जिसके बाद सुबह उसके घर कहने गया तो बोला हमें चोर कहते हो और मेरे ऊपर लाठी से सिर पर वार कर दिया और साथ ही मारपीट कर मेरे हाथ की दो ऊगली तोड़ दिया साथ ही आवदेन मे ये भी कहा गया है कि साक्ष्य के तौर पर कृष्ण कुमार का मोबाइल और चप्पल दोनों भागने के क्रम मे छूट गया था जो मेरे पास है।वही थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है सत्यता का पता लगाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी
Share on Google Plus

Editor - MOHIT KUMAR

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें