Rewari News : रेवाड़ी जिले की क्राइम से जुड़ी ट्रेस हुई खबरों का विश्लेषण

जून व जुलाई माह में कई बड़ी वारदातों के खुलासे के साथ-साथ बदमाशों को किया काबू
- डेढ़ दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले, जिन्हें वारदात के तुरंत बाद सुलझाया
- डबल मर्डर तथा गैंग में शामिल अपराधियों को किया काबू
- चोरी, स्नैचिंग, नशे के अवैध कारोबार पर बड़े स्तर पर की गई कार्रवाई
सेवा,सुरक्षा और सहयोग का नारा बुलंद करते हुए रेवाड़ी पुलिस ने एक माह
में क्राइम को रोकने के साथ-साथ अपराध को जन्म देने वाले अपराधियों व
उनके आकाओ को सलाखों के पीछे डालने के अलावा समाज के लिए गंभीर समस्या
बनते जा रहे नशे के कारोबार पर गहरी चोट की हैं। 1 जून से अब तक रेवाड़ी
पुलिस ने लगभग आधा दर्जन वारदातों को बगैर समय गवाएं ही सुलझाते हुए
आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के लिए उपलब्धियों भरे रहे दो माह
में पुलिस की वर्दी पर चार चांद लगाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने
शुभकामनाएं भी दी हैं. रेवाडी पुलिस ने बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश,
महिला अपराध पर लगाम, स्नैचिंग करने वाले बदमाशों को पकड़कर सलाखों के
पीछे डालना व अवैध नशे का धंधा करने वाले लोगों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई
करते हुए उन्हें काबू किया गया हैं। यह पुलिस की कार्रवाई का ही खौफ है
कि अब शहर में अवैध धंधों को अंजाम देने वाले लोग भूमिगत हो चुके है।
ज्यादात्तर अपराधी सलाखों के पीछे है।
-कुख्यात, डबल मर्डर, गैंग के अपराधियों को किया सलाखों के पीछे
पिछले दो महीने में पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने निर्देशों का पालन करते
हुए रेवाड़ी पुलिस ने गढ़ी बोलनी रोड नजदीक सोमाणी कॉलेज के पास हुए डबल
मर्डर की गुत्थी बहुत कम समय में सुलझाते हुए मामले में संलिप्त आरोपी
वैशाली और मनीष को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया.
      इसी क्रम में पुलिस ने अन्य गैंगों में शामिल रहे कुख्यात
अपराधियों पर भी शिकंजा कसते हुए मनीष जो महेश सैनी गैंग से सम्बन्ध रखता
है और संदीप उर्फ काली जो जीता गैंग से सम्बन्ध रखता है, को भी सलाखों के
पीछे पहुँचाया. नई सब्जी मंडी में आढती पर गोली चलाने के मामले को भी
बहुत कम समय में सुलझाते हुए मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी कुख्यात
चाँदराम को गिरफ्तार करके जेल भेजा.
-मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वालों को भी भेजा जेल
पिछले कुछ दिनों में फिरौती मांगने के मामले बढे. पुलिस ने तत्परता से
सभी मामलो को सुलझाते हुए मामले में सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे
पहुँचाया. 23 जुलाई को किसी अपराधी ने सेक्टर चार निवासी एक डॉक्टर से
चार लाख रूपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए संलिप्त
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा. इसी क्रम में सर्विस स्टेशन
मालिक से फोन पर दस हजार की फिरौती मांगने के आरोपी को भी गिरफ्तार करके
सलाखों के पीछे पहुँचाया.
-नशा तस्करों व तबंचा के शौकीनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
नशे की लत आने वाले नई पीढी को बिगाड़ने का काम कर रही है। इसी दिशा में
नशे के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस भी बड़ी तेजी से काम कर रही है। स्मैक, गांजा व
सुल्फा बेचने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है।
तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दो किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया
है।
इसी दो माह के दौरान पुलिस ने तबंचा रखने के शौकीन 12 लोगों को गिरफ्तार
कर 11 अवैध हथियार पकड़े है। इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार रखने व सप्लाई
करने वालों पर भी बड़े लेवल पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 देसी कट्टे, 3
देसी पिस्तौल, एक गन सिंगल बैरल तथा एक चाकू के अलावा 37 कारतूस बरामद
करते हुए 12 लोगों को काबू किया है।
-शराब माफियों पर भी पुलिस ने कसी नकेल
दो माह के अन्दर जिला पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ
कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को काबू किया है। और उनसे 241 अंग्रेजी
शराब, 23 बीयर की बोतल, 573 देशी शराब की बोतल व 600 मिली लीटर लाहन
बरामद की गई है।
-जिला पुलिस द्वारा हाइवे पर पट्रोलिंग के लिए गाडियां लगे गई हैं, जो 24
घंटे हाइवे पर पट्रोलिंग करेंगी. हाइवे पर होने वाले अपराधों पर अंकुश
लगाया जायेगा. अन्य इलाकों में भी पीसीआर व राइडर तैनात की गई हैं. इसी
के साथ जिला रेवाड़ी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को
प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है. वही अपने कार्य में लापरवाही
करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की गई
है।
-अपराध व अपराधियों का खत्म करना मकसदः- एसपी
रेवाड़ी पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। जिले में अपराध व
अपराधियों का खात्मा ही पहला मकसद है, जिसमें पिछले दो माह के दौरान हम
काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। उन्होने बताया कि मै जिले की जनता से भी
आग्रह करती हूं कि वह अपने आसपास होने वाली अपराधिक घटनाओं, अपराधिक
किस्म के व्यक्ति या फिर किसी भी प्रकार के अवैध धंधे के बारे में पुलिस
कंट्रोल रूम में तुरंत सुचना दें। उन्होने बताया कि सूचना देने वाले का
नाम व पता तो गुप्त रखा ही जाएगा। साथ ही आम लोगों द्वारा इस प्रकार का
सहयोग मिलने पर जिले से अपराध और अपराधियों का सफाया किया जाएगा।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें