Pathargama News: करंट लगने से बोरिंग गाड़ी के खलासी की मौत



मृतक दुल सिंह 

घटनास्थल

बोरिंग गाड़ी
ग्राम समाचार, पथरगामाः- मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे के आसपास पथरगामा के बाबा जी पहाड़ स्थित निर्माणाधीन विवाह भवन में बोरिंग करने के लिए जा रहे बोरिंग वाहन संख्या टी एन 77 1551 का 11000 बिजली के तार से सट जाने से वाहन में बिजली दौड़ जाने से खलासी छत्तीसगढ़ निवासी 19 वर्षीय दुल सिंह की मौत हो गई।आनन-फानन में लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया।जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसके मौत की पुष्टि की।घटना के बारे में बताया गया कि चिलकारा पंचायत भवन के पास सड़क पार कर रहे 11000 बोल्ट की तार से गाड़ी को बचाकर पार कराने की नियत से खलासी ने गाड़ी से उतर कर तार से बचकर गाड़ी निकालने का इशारा करने लगा तभी गाड़ी बिजली की तार से सट गई जिससे गाड़ी में करंट दौड़ते ही गाड़ी पकड़े हुए खलासी को करंट ने अपने गिरफ्त में ले लिया।खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।पुलिस की तत्परता की बानगी यह है कि मृतक की लाश तकरीबन 5 घंटा से अधिक समय तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़ी हुई है।5:30 समाचार भेज जाने तक लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है।समाचार भेज जाने तक मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।
  -: अमनराज, पथरगामा :-
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें