Pakur News: हिरणपुर मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर में श्रद्धा भक्ति के साथ महिलाओ ने माँ विपत्तारिणी की पूजा अर्चना की
ग्राम समाचार। पाकुड़। हिरणपुर बाजार स्थित मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर में मंगलवार को श्रद्धा भक्ति के साथ दर्जनों बंगाली समुदाय के महिलाओ ने माँ विपत्तरिणी की पूजा अर्चना की। इस दौरान सुबह से महिलाओ ने उपवास रख कर पुरोहित उज्ज्वल चक्रवर्ती की अगवाई में मंदिर में आरधना किया। महिलाओं ने समाज और घर को विपत्तियों से दूर रखने की कामना की।महिलाओं ने उपवास रखकर 13 प्रकार का फल, फूल, मिष्ठान का भोग लगाकर विधि-विधान से माँ विपत्तारिणी की पूजा अर्चना की।महिलाओं की मानना है कि असाढ़ सप्तमी में मां की पूजा करने पर घर की विपत्ति दूर रहती है।पुरोहित उज्जवल चक्रवती ने बताया कि माता की भक्ति भावना से पूजा अर्चना करने से माता विपत्ती से रक्षा करती है ।साथ ही भक्त निरोग होने के साथ-साथ आने वाले मुश्किलों से बचे रहते है। साथ ही पूरा परिवार सुरक्षित रहता है। उधर प्रखण्ड के तोड़ाई, देवपुर, गोपालपुर डंगापडा,आदि गांवो के बंगाली समुदायक के महिलाओं के द्वारा माँ विपत्तारिणी की पूजा अर्चना धूम-धाम से मनायी गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें