ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के खांपुर पंचायत अंर्तगत खांपुर क्लस्टर के सहियाओं की बैठक बुधवार को धनुषपूजा आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बिटीटी प्रशांत पाल की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कुल 33 सहिया तथा 1 सहिया साथी उपस्थित थीं। उक्त बैठक में मुख्य रूप से 18 जून से 24 जून तक चलने वाले कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु घर-घर जाकर सहियाओं के द्वारा "गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह" के तहत व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के बावत जानकारी दी गई। बैठक में 0 से 5 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के स्वास्थ जांच से संबंधित फॉर्म भरने की भी जानकारी दी गई। गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के बारे में बैठक में उपस्थित सभी सहियाओं को बिटिटि प्रशांत पाल तथा सहिया साथी पिंकी चौबे ने 18 जून से 24 जून तक किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
ग्राम समाचार देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें