Pakur News: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, डीडीसी एवं अपर समाहर्ता ने की राजस्व की समीक्षा बैठक
ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार शाम अंचलाधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त राम निवास यादव एवं जय किशोर प्रसाद उपस्थित थे। उपायुक्त ने इस क्रम में राजस्व संग्रह करने में तेजी लाने का सभी को निर्देश दिया। कहा कि वित्तीय वर्ष का तीन माह शेष होने को है। ऐसे में राजस्व संग्रह में अविलंब तेजी लाएं। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अभी से ही योजना बनाकर राजस्व संग्रह करें। लॉक डाउन के कारण राजस्व संग्रह काफी प्रभावित हुआ है। इसलिए इसमें और सक्रियता बरतने की आवश्यकता है।समीक्षा क्रम में सभी अंचलाधिकारियों को लंबित आनलाइन म्यूटेशन कार्य को पूरा करने को कहा। कहां कि तीस दिन से ज्यादा कोई भी दाखिल खारिज का मामला लंबित नहीं रहे इसका ध्यान रखें। वैसे मामले जिनमें कुछ तकनीकी त्रुटि हो उसका प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद ने कहा कि सभी अंचलों में विभिन्न विभागों द्वारा भूमि की मांग की गई है। ऐसे मामलों का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए अंचलाधिकारी को भूमि उपलब्ध कराने को कहा। इसके लिए सभी को अपने-अपने सीडीपीओ के साथ बैठक करने को कहा। वहीं पाकुड़, हिरणपुर एवं लिट्टीपाड़ा में हेलीपैड निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर जिला को प्रति वेदित करने को कहा। वहीं पाकुरिया एवं महेशपुर में तहसील कचहरी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को कहा। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन,जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव समेत सभी अंचलों के अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें