Pakur News: पाकुड़ आत्मनिर्भर भारत प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण में तेजी लाएं

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत प्रवासी श्रमिकों का निबंधन कार्य समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों के निबंधन की गति काफी धीमी है। ऐसा प्रदर्शन काफी अफसोसजनक है। उन्होंने कार्य में लापरवाही कर रहे कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं डाटा इंट्री कार्य में शामिल आपरेटरों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में आएं प्रवासी श्रमिकों की संख्या 10,750 है। इसमें मात्र 823 श्रमिकों का निबंधन हुआ है। जबकि, 9929 प्रवासी श्रमिकों का निबंधन लंबित है। डीएसओ ने अविलंब लंबित डाटा इंट्री को पूरा करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न (चावल एवं चना) की उपलब्धता की जानकारी प्रखंडवार ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया। राशन कार्ड शुद्धिकरण के क्रम में अब तक किए गए कार्यों के संबंध में पूछा। जो आहर्ता नहीं रखते हैं उनका राशन कार्ड रद करने को कहा। आगे, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा चीनी की राशि जमा नहीं करने, प्रखंडों के गोदाम में उपलब्ध स्टाक आदि की विस्तार से समीक्षा की व जरूरी दिशा निर्देश दिया।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें