ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया मोहली टोला के समीप अमड़ापाड़ा- पाकुड़ कोल माइन्स सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा पत्थर मारकर हाइवा चालक को जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर वादी सह जख्मी चालक जहांगीर आलम फतेपुर थाना पाकुड़ निवासी ने महेशपुर थाने में दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि वह हाइवा गाड़ी का चालक है। विगत 28 जून को रोज की तरह साइडिंग से कोयला खाली कर पचुवाड़ा कोल माइन्स जा रहा था। जैसे ही पोखरिया मोहली टोला के समीप शाम करीब 8 बजे पहुँचा तो मोहली टोला में एक मोहली लड़का जो लाल रंग का गंजी पहना हुआ था। एक बड़ा सा पत्थर मारकर भाग गया। जिससे हाइवा का शीशा टूट गया, और उसका सर फट गया। किसी तरह चालक ने अपने गाड़ी पर नियंत्रण पाया। उस हाइवा के खलासी ने जख्मी चालक को नीचे उतारा तथा पानी पिलाया। उसके बाद पोखरिया गांव में ही बाबुवा दवाई दुकान में इलाज करवाया। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उसके हाइवा पर पत्थर शिवधन मोहली के घर के पास स्थित चापाकल की ओर से मारा गया था। वादी ने पत्थर मारने वाले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वादी जहांगीर आलम के लिखित आवेदन के आधार पर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पत्थर मारकर जख्मी करने के आरोप में भादवि की धारा 323, 325, 337, 427 के तहत थाना कांड संख्या 98/20 दिनांक 29/06/2020 को दर्ज किया गया है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें