Pakur News: महेशपुर चंडालमारा पंचायत स्वयंसेवक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्राम समाचार, पाकुड़।  महेशपुर प्रखंड के चंडालमारा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत के स्वयंसेवक नीरज मंडल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्वयंसेवक के खिलाफ पीएम आवास योजना में जातिवादी का पक्ष लेते हुए अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है। ग्रामीण सोना टुडू, प्रकाश हेम्ब्रम, सिताराम हेम्ब्रम, जामिन हेम्ब्रम, प्रधान बेसरा, जोसेफ सोरेन समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पंचायत के स्वयंसेवक नीरज मंडल द्वारा 2019 में आवास योजना को लेकर पंचायत में सर्वे किया गया था। परंतु स्वयंसेवक द्वारा अन्य जाति समुदाय के लोगों को छोड़ सिर्फ अपने जातिवाद का पक्षपात करते हुए सर्वे कर उन सभी लोगों को आवास योजना का लाभ दिलवाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत स्वयंसेवक द्वारा दो मंजिला मकान में रहने वाले लोगों को ही आवास योजना का लाभ दिया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत स्वयंसेवक द्वारा सर्वे के नाम पर लोगों से 500 रुपये करके अवैध वसूली भी किया गया था। वही अभी आधार कार्ड जमा करने के नाम पर 250 रुपये करके के प्रति लाभुक से अवैध तरीके से रुपया लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी से जांच कर दोषी स्वयंसेवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुनः आवास योजना का सर्वे कराने का मांग किया है। इस मामले को लेकर दूरभाष से सम्पर्क करने पर पंचायत स्वयंसेवक नीरज मंडल ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें