ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत निबंधित श्रमिकों के बीच शर्ट-पैंट एवं साड़ी वितरण को लेकर श्रम विभाग पाकुड़ के द्वारा मंगलवार को महेशपुर प्रखंड कार्यालय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह 20 सूत्री प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो0 स्टीफन मरांडी, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल,एसी जय किशोर प्रसाद ने संजुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रो0 स्टीफन मरांडी ने कहा कि सरकार श्रमिकों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। लेकिन योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण श्रमिक उसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने सभी श्रमिकों को श्रम विभाग में निबंधित होकर विभाग से संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने दर्जनों श्रमिको के बीच शर्ट-पैंट एवं साड़ी का वितरण किया। वही डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि प्रखंड में कुल (5517) श्रमिकों के बीच शर्ट-पैंट एवं साड़ी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रमिकों को श्रम विभाग में निबंधित होकर विभाग से संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना काल में आपदा के समय सरकार को यह जानकारी नहीं थी कि कितने श्रमिक राज्य के बाहर गए हैं। इसलिए घर छोड़ने से पहले अपना निबंधन जरूर कराएं। ताकि श्रमिकों की सही जानकारी सरकार को रहें और सरकार अपकी सुविधाओं का ख्याल रखें। निबंधित श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। वही एसपी मणिलाल मंडल ने श्रमिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। मौके पर श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार एसडीपीओ शशि प्रकाश, सीओ रितेश जयसवाल, बीडीओ दिलीप कुमार महतो, जेएसएलपीएस के बीपीएम अंकित कुमार सहित झामुमों के दर्जनों कार्यकर्ता एवं सभी श्रमिक मित्र उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें