ग्राम समाचार नाला:
मानसूनी बारिश होने के कारण अब किसान खेत पर हल बैल लेकर उतर गए हैं। मालूम हो कि नाला क्षेत्र के सभी कृषि योग्य खेत में पानी ठहर जाने के कारण किसान खेती करने के लिए हल बैल लेकर अपने खेत पर उतर गए हैं। इन दिनों बारिश अच्छी होने के कारण किसान वर्ग खुश हैं। किसानों का कहना है कि अभी तक बारिश अच्छी है। इसी प्रकार समयानुसार बारिश होती रही तो फसल का उत्पादन अच्छी होगी।
गौतम ठाकुर, ग्राम समचार, नाला
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें