Nala News (Jamtara) अपर समाहर्ता ने किया नाला प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण


फोटो-योजनाओं का निरीक्षण के करते अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार एवं बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति।

ग्राम समाचार नाला:
अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार ने आज नाला प्रखंड अंतर्गत पंचोलिया पंचायत के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया इस क्रम में उन्होंने आम बागवानी मिशन वीर शहीद फोटो हो खेल मैदान कूप निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं का धरातलीय निरीक्षण की निरीक्षण के क्रम में उन्होंने योजना स्थल पर मनरेगा के तहत सभी प्रकार की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया कहा कि योजना स्थल पर  सूचना पट, मेडिकल किट पानी, सेड आदि का भी अवलोकन किया।  इस दौरान उन्होंने वीर शहिद पोटो हो खेल मैदान, नील जुडिया गांव में माधव मंडल का आम बागवानी मिशन, वहीं मेघनाथ मंडल का कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापत पति को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक प्रयोग में लाने के उद्देश्य हेतु  हर योजनाओं को ग्राम सभा से पारित करना है साथ ही लाभुक से एक एफिडेविट भी लेना है जिसमें साफ-साफ उल्लिखित रहेगा कि योजनाओं का प्रयोग सार्वजनिक प्रयोग में लाने के लिए किया जा रहा है, तभी योजनाओं की स्वीकृति दी जाए। उन्होंने योजना स्थल पर कार्यरत सभी मजदूरों से भी बातचीत की एवं अन्य सुविधा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 को लेकर योजना स्थल पर कार्यरत मजदुरों के बीच मास्क वितरण की एवं सामाजिक दुरी बनाते हुअ कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तापस मंडल, गौतम रूंज सहित अन्य पदाधिकारी व पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।
गौतम ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला

Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें