Mihijam News (Jamtara) स्वयंसेवकों ने किया दुकानदारों को जागरूक


ग्राम समाचार मिहिजाम: 
बुधवार को जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-01के स्वयंसेवकों के द्वारा कोविद-19 के प्रकोप से दुकानदारों एवं वही उपस्थित ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए कहा। साथ ही दुकानदार से स्वयं भी सतर्कता बरतें एवं ग्राहकों को भी सतर्क रहने के लिए कहें। कहा कि एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए ध्यान रखें। बताया गया कि स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए। समाज में लोगों को श्रमिक रूप से सहयोग एवं राशि देकर सहयोग लगातार कर रहे हैं। टीम लीडर धर्मेंद्र तिवारी एवं उनके सहपाठी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं एवं सभी को लड़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। स्वयंसेवक विक्रम वर्मा ने दुकानदार को सैनिटाइजर एवं हाथ में ग्लव्स पहने रखने के लिए कहा एवं एक मीटर की दूर बनाकर ग्राहकों को सामान देने के लिए प्रेरित किया। वही मौके पर दुकानदार राजेश कुमार साव ने कहा स्वयंसेवक दुकानदारों एवं ग्राहकों को लॉक डाउन पालन करने के लिए एवं मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। देश के वीर योद्धा बनकर  इसकी देखरेख भी कर रहे हैं। सभी को एक मीटर की दूरी आपस में बनाए रखने के लिए भी कहा जा रहा है। जिस तरह से इस दुख की घड़ी में सभी छात्र छात्रा आगे बढ़कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं इनका कार्य सराहनीय है। हम सभी इनके द्वारा बताए हुए नियमों का पालन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस कार्य  को देखते हुए जिला नोडल पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० राम प्रकाश दास ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें