ग्राम समाचार मिहिजाम:
कोविड-19 को लेकर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों में खाद्य सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मिहिजाम के कन्या मध्य विद्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एवं मास्क को ध्यान में रखकर कक्षा 7 व 8 की 350 छात्राओं को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। खाद्य सामग्री में चावल के साथ अंडा या फल की राशि दी जा रही है। जिससे बच्चे व अभिभावक खुद बाजारों से अंडा या फल खरीद सके। साथ ही भोजन को पकाने में लगने वाले तेल व मसाले का भी राशि दिया जा रहा है।
वही विद्यालय के प्राचार्य स्मिता भारती ने बताया कि पहले दिए गए सामग्री के दौरान जो बच्चा स्कूल नहीं पहुंच पाया, उन बच्चों व अभिभावकों को 1 से 2 दिन बाद विद्यालय में बुलाकर या उनके घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी छात्रों से पुरानी किताबे को लेकर नई किताबें भी दी जा रही है। वही मौके पर वितरण कार्य के दौरान उन बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे, जो बच्चे खाद्य सामग्री वितरण के समय में विद्यालय नहीं पहुंच पाए थे, उन अभिभावकों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सोमवार को विद्यालय में आने को कहा गया है।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें