Mahagama News: महागामा विधायक ने राष्ट्रपिता के प्रतिमा का अनावरण किया



शहिद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए


राष्ट्रपिता के प्रतिमा का अनावरण करते हुए 
ग्राम समाचार महागामा, ब्यूरो रिपोर्टः- शुक्रवार को भारी गहमागहमी के बीच उत्सवी माहौल में महात्मा गांधी की 150वीं जन्मदिन के पावन मौके पर महागामा प्रखंड परिसर स्थित गांधी सद्भावना स्थल सह प्रतिक्षालय में नवनिर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा का अनावरण महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह के कर कमलों हुआ।मौके के नाम विधायक ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर प्रखंड में अनेकों योजनाएं चल रही है जिसमें मनरेगा शामिल है।पूरे प्रखंड में महात्मा गांधी की एक भी प्रतिमा नहीं रहने से पुण्यतिथि और जन्मदिन के मौके पर लोगों को परेशानी हो रही थी।इन्हीं बातों के मद्देनजर प्रतिमा की स्थापना की गई।मौके पर महागामा अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश तथा अंचलाधिकारी अरविंद देवाशिष टोप्पो सहित अनेको गणमान्य मौजूद थे।दूसरी तरफ आज ही के दिन गढ़वा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए देव कुमार महतो के पुण्यतिथि के मौके पर महागामा विधायक ने बलिया महागामा स्थित शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।विधायक ने प्रतिमा स्थल के पास विधायक निधि से सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की।
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें