ग्राम समाचार कुंडहित:
मंगलवार को बीडीओ कुंडहित के अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय, कुंडहित के सभा भवन में मुखिया एवं जल सहिया का शौचालय निर्माण का तथा यूसी जमा के बारे में ग्राम बार समीक्षा कर 15/06/20 के पूर्व यूसी जमा करने का निर्देश दिया गया। बीसी कुंडहित के द्वारा "चुप्पी तोड़ो- स्वस्थ रहो" अभियान के तहत स्वच्छता माहवारी प्रबंधन (MHM) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रति पंचायत में अगला एक सप्ताह के अंदर जागरूकता कार्यक्रम लॉक डाउन का नियमों का पालन करते हुए करने का निर्णय किया गया। बैठक में प्रखंड के जल सहिया, मुखिया, स्वच्छता ग्राही एवं बीसी केडीटी मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोग सोशल डिस्टेन्स एवं मास्क का उपयोग के साथ बैठक में भाग लिए।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें