Khaira News (Jamtara) कहने के लिए तो आदर्श गांव है खैरा, मगर समस्याओं की कमी नहीं


ग्राम समाचार खैरा:
नाला प्रखंड के अन्तर्गत खैरा चौक पर हमेशा जल जमाव रहने से दुकानदारो एवं राहगीरो को आवागमन करने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।मालूम हो कि खैरा आदर्श गांव होने के बावजूद गांव मे समस्याओ का अंबार है। खैरा गांव के बीच चौक मे जल जमाव होने से नजारा तलाब के जैसा लगता है। मालूम हो कि जहां जल जमाव है वहां पर मिठाई, सब्जी एवं किराना दुकान हैl फलतः यहाँ अकसर लोगो का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन जलजमाव होने से ग्राहक दुकान जाने से कतराते है। वही दुकानदारो को समानो की बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ता हैl दुकानदार रविलाल गोराई, रतन गोराई, मनोज यादव, मानिक गोराई आदि ने बताया कि जल जमाव रहने से ग्राहक अन्य दुकानो से जरूरी सामान खरीदने को विवश होते है एवं हमलोगो की रोजी-रोटी पर प्रतिकूल असर पड़ता है। वही इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ो लोग साईकिल, मोटरसाइकिल से आवागमन करते है, उन्हे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि इस जगह पर प्रायः छोटे मोटे हादसे होते रहते है। वही जल जमाव होने से मच्छरो का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ने लगा है इससे जलजनित बिमारी की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीण नैनी प्रसाद गोराई,राजकुमार यादव, धीरेन्द्र गोराई, परितोष यादव, शराफत अंसारी, नरसिंह चौधरी, रमेश दे, अशोक गोराई, जयकिशन यादव, भोला दे, जीतेन भंडारी, गुणधर दे आदि ने अविलंब जल निकासी हेतु नाली निर्माण का मांग किया है।
विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें