GoddaNews: श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि मनाया गया

पुण्यतिथि मनाते भाजपाई 
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद, राष्ट्र चिंतक, जम्मू कश्मीर में परमिट सिस्टम एवं धारा 370 की समाप्ति के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत शत नमनl आज अपने आवासीय कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनायाl आज गोड्डा जिले के उन्नीसो मंडल में डॉक्टर मुखर्जी का बलिदान दिवस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मनायाll डॉक्टर मुखर्जी मात्र 33 वर्ष की उम्र में बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए थे उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष भी किया था देश जब आजाद हुआ तो वह स्वतंत्र भारत में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बने परंतु कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के कारण उन्होंने अलग होकर 1951 में जनसंघ की स्थापना की, जम्मू कश्मीर में कोटा परमिट सिस्टम का उन्होंने विरोध कियाl उन्होंने कहा था एक देश में दो विधान, दो निशान और दो संविधान नहीं चलेगा नहीं चलेगाl उन्होंने धारा 370 का विरोध करते हुए जम्मू में विशाल रैली की , उन्होंने कहा था कि हम कश्मीर जाएंगे, धारा 370 को समाप्त करना होगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और आज ही के दिन 23 जून 1953 को डॉक्टर मुखर्जी देश के लिए बलिदान हो गएl.           देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह जी ने इस बार धारा 370 एवं 35a को समाप्त करने का दृढ़ निश्चय कियाl.    डॉक्टर मुखर्जी के सपने को पूरा करने का काम केंद्र सरकार ने कियाl.    इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया गयाl कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जिला मंत्री कृष्ण कन्हैया, नगर अध्यक्ष सुमन झा, वरिष्ठ नेता पवन कुमार झा, आईटी सेल प्रमुख शिवेश वर्मा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नितेश सिंह बंटी, प्रेमजीत कुमार, ऋषि तोष झा काबुल, सीताराम रावत कुमार, नीरज झा, रक्षित कश्यप, पंकज यादव,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रिंकी देवी, शोभा देवी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थेl
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें